Thursday 4 July 2019

पीसी के लिये पब्जी लाइट जारी, डाउनलोड और इंस्टॉल करें

आज भारत में पब्जी पीसी का लाइट वर्जन आधिकारिक रूप से जारी हो गया है। आपको पता ही होगा कि पब्जी के अब तक दो वर्जन थे एक तो पीसी वर्जन जो कि पैसों में आता है, कम्प्यूटर पर इंस्टॉल होता है। इसके लिये अच्छा-खासा महँगा गेमिंग पीसी चाहिये, लो हार्डवेयर वाले कम्प्यूटर पर यह चलता नहीं। दूसरा था पब्जी मोबाइल जो कि मोबाइल फोन तथा टैबलेट में चलता है। ये फ्री है और किसी भी ठीक-ठाक मोबाइल में चल जाता है। इसके अतिरिक्त कुछ लोग एमुलेटर के जरिये पब्जी मोबाइल को कम्प्यूटर पर भी चलाते हैं।

अब भारत जैसे देश में सबके पास हाइ-फाइ गेमिंग पीसी या लैपटॉप तो होता नहीं, इसलिये लो एंड पीसी पर चलाने के लिये पब्जी पीसी का यह लाइट वर्जन बनाया गया है। इसे सामान्य पीसी पर चलने लायक बनाने के लिये कुछ फीचरों में कटौती की गयी है, ग्राफिक्स को थोड़ा हल्का बनाया गया है। पब्जी लाइट पहले थाइलैंड जैसे कुछ देशों में जारी हुआ था, अब भारत और आसपास के कुछ देशों के लिये भी जारी हो गया है।

अब आप अपने कम्प्यूटर (पीसी/लैपटॉप) में इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं। पहले एक छोटी सी सैटअप फाइल डाउनलोड होगी, उसे डबल क्लिक करके चलायें। फिर यह पब्जी का एक अकाउँट बनाने के लिये कहेगा, ईमेल पते का उपयोग करके बना लें। आप चाहें तो फेसबुक से भी लॉगइन कर सकते हैं लेकिन फेसबुक से हर बार लॉगइन का बड़ा झंझट रहता है जबकि पब्जी अकाउँट बनाने से यूजरनेम-पासवर्ड सेव रहता है और खुद ही लॉगइन हो जाता है। इसके बाद 2.3 जीबी का डाटा इंस्टॉल होगा। मेरे लैपटॉप में इंस्टालेशन के दौरान कई बार बीच में बन्द हुआ (स्लो नेट के कारण), कई बार क्रैश टाइप भी हुआ लेकिन सौभाग्य से बचा डाटा ही डाउऩलोड हुआ, शुरु से नहीं हुआ। इसके बाद गेम चलाने पर आपको पहली बार अपना कैरेक्टर जरा सजाना-संवारना है, कंट्रोल्स को आप सैटिंग्स में जाकर भी देख सकते हैं और गेम के बीच में भी हिंट दिखायेगा।

पब्जी लाइट के लिये सिस्टम रिक्वायरमेंट्स इस प्रकार हैं।

Minimum System Requirements
OSWindows 7,8,10, 64bit
CPUCore i3 2.4GHz
RAM4GB
GPUDirectX11 Intel HD Graphics 4000
HDD4GB

Recommended System Requirements
OSWindows 7,8,10, 64bit
CPUCore i5 2.8GHz
RAM8GB
GPUDirectX11 NVIDIA Geforce GTX 660 or
AMD Radeon HD 7870
HDD4GB

मेरे लैपटॉप में प्रोसैसर i3 2.4GHz तथा रैम 6GB है यानि लगभग न्यूनतम रिक्वायरमेंट्स ही पूरी होती हैं। गेम लैपटॉप में चल तो गयी पर मोबाइल की तरह स्मूथ नहीं है। सैटिंग्स में ग्राफिक्स क्वालिटी सैट करने का विकल्प है जिसे आप very low, low, medium, high, very high, ultra आदि पर कर सकते हैं। इंस्टॉल करने पर पहले से very low पर लगी थी जिससे थोड़ी दूर से बिल्डिंग वगैरह रैंडर ही नहीं हो रही, दुश्मन भी धब्बे जैसे दिख रहे थे जब बिलकुल पास आये तब दिखे। क्वालिटी को ultra पर किया तो सीन थोड़ा साफ हुआ पर गेम फँस-फँस कर चलने लगी। लो क्वालिटी में भले स्मूथ चले पर कुछ नजर नहीं आ रहा था। खैर यह सब आपके पीसी हार्डवेयर पर निर्भर करता है। यदि आपके पास अच्छे प्रोसैसर, अच्छी रैम वाला पीसी हो तो बेहतर चलेगी। डैडीकेटिड ग्राफिक्स कार्ड हो तो क्या कहने। मतलब की बात ये है कि भले चलने को लो एंड पीसी में भी चल जाये पर गेम का मजा लेने की लिये पीसी थोड़ा अच्छा (फुल पीसी वर्जन जितना तो नहीं खैर) चाहिये।

अब बात करें गेमप्ले की तो पब्जी लाइट पब्जी मोबाइल से काफी अलग है। पब्जी मोबाइल का एमुलेटर संस्करण (जो कि पीसी पर चल जाता है) जहाँ मोबाइल वर्जन के करीब है वहीं पब्जी लाइट पूरी तरह पीसी वर्जन ही है। पब्जी लाइट में बहुत चीजें मोबाइल वर्जन से अलग हैं। इसमें मैप पर दुश्मन के पैरों के निशान या गोली के निशान नहीं आते। यहाँ ऑटोपिकअप नहीं है, साथ ही कहीं पर कई सामान पड़े हों तो सब एक साथ लिस्ट में नहीं आते, एक बार में एक चीज आती है। गन उठाने पर उसमें पहले से 20-30 गोली नहीं थी, रीलोड करके भरी गयी। हमारे जैसे मोबाइल पर खेलने वालों को पहली बार पीसी पर खेलने में बड़ा अजीब लगेगा। बन्दे को चलाने, घुमाने आदि में भी शुरु में हाथ ही नहीं बैठता। गोली चलाने वगैरह का ही एकदम नहीं हुआ, मेरे सामने जो पहला दुश्मन आया उसने ही मुझे ठोक दिया। :)

खैर यह सब धीरे-धीरे आदत आ जाती होगी। पर थोड़ा सा चलाने से ही यह जरूर लगा कि इसमें माउस से aim की accuracy बेहतर है। साथ ही थोड़ा प्रैक्टिस के बाद आपको नीचे कीबोर्ड देखने की जरूरत नहीं रहेगी और पूरा ध्यान स्क्रीन पर गेम में केन्द्रित रहेगा। मैं एक टच टाइपिस्ट (बिना कीबोर्ड देखे टाइप करने वाला) हूँ इसलिये मुजे दो-चार दिन में ही आदत हो जानी चाहिये। साथ ही सामने बड़ी स्क्रीन होने से मोबाइल की तरह आँखों पर जोर नहीं पड़ता। शायद इन्हीं सब फायदों की वजह से डायनमो, कैरीमिनाटी आदि खिलाड़ी पब्जी मोबाइल भी एमुलेटर पर ही खेलना पसन्द करते हैं।

बेशक आप सामान्यतः पब्जी मोबाइल ही खेलें पर पब्जी लाइट को भी ट्राइ करके जरूर देखें। मुझे तो अच्छी लगी, थोड़ा बेहतर पीसी होता तो शायद मैं मोबाइल की बजाय पीसी पर ही खेलना पसन्द करता।


पब्जी लाइट डाउनलोड करने के लिये यहाँ पर जायें। यदि कोई समस्या आये तो सैटअप फाइल का डायरैक्ट डाउनलोड लिंक यह है।

Saturday 29 June 2019

Ibe - पब्जी मोबाइल में स्नाइपिंग का भगवान

पब्जी का भगवान कौन है सभी जानते हैं लेकिन यदि स्नाइपिंग के भगवान की बात करें और वो भी पब्जी मोबाइल में तो वो निश्चित तौर पर है - Ibe (इबे, आइबे पता नहीं सही क्या है)

वैसे तो बहुत से अच्छे पब्जी स्नाइपर हैं - पीसी वर्जन पर भी और मोबाइल वर्जन पर भी। पब्जी पीसी में श्राउड, शाकोटाको, अपने भारत के हाइड्र फ्लिक आदि। पब्जी एमुलेटर में डायनमो हैं। पब्जी मोबाइल में एथीना, कोफिन आदि, अपने भारत के मोर्टल और साइको आदि भी अच्छे स्नाइपर हैं।

लेकिन मोबाइल पर स्नाइपिंग का यदि कोई भगवान है तो वह Ibe है। बन्दा सैकेंड नहीं मिलीसैकेंड में स्नाइप करता है। पता नहीं चलता कि कब स्कोप खुला, कब बन्द हुआ, कब aim सैट किया, कब गोली चली, सीधे स्क्रीन पर नॉक्ड या किल्ड का मैसेज दिखता है। कैमरे के फ्लैश की तरह स्कोप खुलने की एक झलक दिखती है और सीधे हैडशॉट का मैसेज दिखता है, बन्दे को गोली पड़ती भी नहीं दिखती।

ये भी नहीं कि वह बड़े आइपैड पर स्नाइप करता हो, बन्दे के पास छोटी स्क्रीन का आइफोन है। आइपैड की बड़ी स्क्रीन पर स्नाइप (या किसी भी गन से बन्दे को locate और aim करना) करना थोड़ा आसान है। पीसी/लैपटॉप की बहुत बड़ी स्क्रीन पर काफी ज्यादा आसान (तुलनात्मक रूप से) है, साथ ही mouse की सटीकता (accuracy) भी मोबाइल की तुलना में बहुत ज्यादा होती है। मोबाइल पर ऐसी गजब स्नाइपिंग के लिहाज से मुझे इबे स्नाइपिंग में श्राउड, शाकोटाको आदि से भी महान लगता है।

और सुनिये जायरोस्कोप भी प्रयोग नहीं करता कि उससे quick aim करने में कुछ सहायता मिले। और तो और aim assist (जो कि बन्दे के काफी पास crosshair ले जाने पर स्वयं बन्दे पर ले जाता है) भी ऑफ रखता है। इसके अतिरिक्त उसे peak करके स्नाइप करते बहुत कम देखा है। बन्दा कवर से एक सैकेंड के लिये निकलता है, सीधा दुश्मन के सामने जाता है और पटाक करके हैडशॉट दुश्मन को लगता है। अक्सर देखता हूँ कि इबे दुश्मन के ठीक सामने होता है, दुश्मन फायर करता है, मुश्किल से एक-दो गोली इबे को लग पाती है तब तक इबे की गोली उसके सिर में लगकर वह सीधे ऊपर पहुँच जाता है।

अब देखिये एक सैम्पल। इबे के यट्यूब चैनल पर sniping montage लिखकर खोजेंगे तो कई वीडियो मिलेंगे। इनमें से एक यहाँ संलग्न कर रहा हूँ।


बन्दा क्लोज रेंज में भी गजब की स्नाइपिंग करता है। पाँच-दस फुट से भी स्कोप सीधे दुश्मन के सिर पर खुलता है। एक वीडियो में इबे मकान की सीढ़ियाँ चढ़ते-चढ़ते crossbow से सामने निशाना साधे बैठे दुश्मन को सीधा हैडशॉट देता है।

एक और वीडियो देखिये जिसमें TDM मैच में इबे केवल स्नाइप करके 31 किल करता है।




और सुनिये लड़का हाल ही में 18 साल का हुआ है। अब तक वह प्रोफैशनल टूर्नामेंट्स में भाग नहीं ले सकता था, अब भाग लेगा। हाल ही में Ibe नेे Hydra clan (अपने डायनमो वाला) जॉइन किया है। पक्का यह लड़का ईस्पोर्ट्स की दुनिया में तबाही मचा देगा।

Ibe के दो यट्यूब चैनल हैं जिनके लिंक हैं - Ibe तथा IbeS

Sunday 23 June 2019

टॉप पब्जी मोबाइल प्लेयर - D2E

Bawonchai Han उर्फ RRQ D2E बैंकॉक, थाइलैंड से एक 23 वर्ष के पब्जी मोबाइल प्लेयर हैं। ये D2E के नाम से प्रसिद्ध हैं। ये टॉप पब्जी मोबाइल टीम RRQ के सदस्य हैं। इनके साथ इस टीम ने कई पब्जी मोबाइल टूर्नामेंटों में जीत हासिल की है।

D2E की क्लोर रेंज कॉम्बेट कमाल की है। इनकी स्किल्स और रिफ्लैक्स अद्भुत हैं।

इनके यट्यूब चैनल का लिंक यह है।

इनकी गजब स्किल्स का एक सैम्पल देखिये - एक मैच में 41 किल्स


पब्जी मोबाइल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

श्राउड (Shroud) को पब्जी का भगवान कहा जाता है लेकिन पब्जी मोबाइल (जो हम खेलते हैं) का सबसे अच्छा प्लेयर कौन है?

वैसे तो बहुत से बेहतरीन पब्जी मोबाइल प्लेयर हैं जैसे Ibe, Coffin, Biu Biu आदि लेकिन सर्वश्रेष्ठ पब्जी मोबाइल प्लेयर दक्षिण कोरिया के Serioton (Athena) को माना जाता है। क्लोज रेंज बैटल और स्नाइपिंग में वे गजब हैं। वे कोरिया के सबसे प्रसिद्ध यट्यूब स्ट्रीमर और पब्जी मोबाइल प्लेयर हैं।

उनके यट्यूब चैनल (Athena Gaming) का लिंक यह है।

अब देखिये एक सैम्पल। एथीना अपने मॉर्टल के साथ एक मैच खेल रहा था, मैच के शुरु में ही मॉर्टल और अन्य टीममेट्स शहीद हो गये। बाकी सारी गेम एथीना ने अकेले पूरी करके जीती। मॉर्टल और उनके साथी भी एथीना की गेम देखकर oh, oh, omg करते रह गये।

जरा देखें, बन्दा है या बिजली समझ नहीं आता।


नमस्कार दुनिया

स्वागतम्

सभी मित्रों का PUBG Wale ब्लॉग में स्वागत है। यह ब्लॉग PUBGM - पब्जी मोबाइल (Player Unknown's Battleground Mobile) के बारे में है। इसमें हम पब्जी वाले समूह के मित्र अपने गेमप्ले के वीडियो शेयर करेंगे। अपने अनुभव औरों के साथ साझा करेंगे। सीखेंगे और सिखायेंगे। यहाँ कोई भी प्रो टाइप नहीं है। हम सब औसत खिलाड़ी हैं और एक-दूसरे को अपने अनुभवों से सिखायेंगे। पब्जी मोबाइल गेमिंग कम्युनिटी को साथ लाना ही पब्जी वाले समूह और इस ब्लॉग का उद्देश्य है।
#PUBG